निर्वाचन प्रेक्षक श्री विद्यार्थी ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों तथा चेकपोस्ट का निरीक्षण कर लिया जायजा 

अनूपपुर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के 86-कोतमा एवं 87-अनूपपुर (अ.ज.जा.) के सामान्य प्रेक्षक  शेखर विद्यार्थी द्वारा जिले के 86-कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों तथा चेकपोस्ट, नाकों का भ्रमण कर जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी ईश्‍वर प्रधान, लाइजनिंग अधिकारी रावेन्द्र पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान निर्वाचन प्रेक्षक  शेखर विद्यार्थी ने नगर परिषद डोला अंतर्गत क्रिटीकल मतदान केन्द्र क्र. 133, सामान्य मतदान केन्द्र क्र. 132, 136 तथा मतदान केन्द्र क्र. 184 पयारी तथा एसएसटी चेकपोस्ट बगडुमरा, डोला (राजनगर) चेकपोस्ट एवं बरतराई चेकपोस्ट का निरीक्षण किया तथा आवश्‍यक जानकारी ली।