दिंव्याग एवं वरिष्ठ मतदाओं को घर से मिली मतदान की सुविधा
घर-घर जाकर सुरक्षा और गोपनीयता से मतदान सम्पन्न कराएं-जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया वोटिंग कार्य का निरीक्षण 
अनूपपुर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में दिंव्याग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा दी जा रही है। आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने जिला मुख्यालय के शांतिधाम के पास नीलम टाक के घर जाकर घर-घर वोंटिग कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि इन मतदाताओं के घर-घर जाकर सुरक्षा और गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हित 80 वर्ष इससे अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र के द्वारा मतदान कराने के पहले उनकी आवश्यक दस्तावेजों से पहचान जरूर करें उसके उपरान्त उन्हें नमूना डाक मतपत्र से समझाये उसके उपरान्त उन्हें मतदान करवायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान करवाते समय निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों 100 मीटर वाला नियम का पालन अवश्यक रूप से करें जिससे की आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन न हों। निरीक्षण के निर्वाचन सुपरवाइजर  संजय खरे सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थें।