लोकसभा आम निर्वाचन के तहत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश 

अनूपपुर / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव का परीक्षण कर आगामी 3 दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ ने वर्चुअल वीडियो कांफेंस के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को दिए। वर्चुअल बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सी पी पटेल तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप लोकसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के निर्धारित शेड्यूल अनुसार कार्यों की भी अभी से तैयारी सुनिश्चित करें, जिससे समयबद्ध कार्यक्रम का सुचारू क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लंबित कार्यों के निराकरण के संबंध में भी निर्देश दिए।