बिना अनुमति व खुले में मांस, मछली के विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही की जाए-प्रभारी कलेक्टर
टीएल बैठक में अनुपयोगी व खुले नलकूप को बंद करने, ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन आदि की की गई समीक्षा

अनूपपुर। जिले में बिना अनुमति पत्र (लाइसेंस के) व खुले में पशु मांस तथा मछली के विक्रय के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के साथ ही विहित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में प्रभारी कलेक्टर तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले में मांस, मछली विक्रय तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में शासन निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर डी.के. पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अनुभाग स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में प्रभारी कलेक्टर तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से खुले में मांस, मछली के विक्रय तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में अब तक की गई कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी ली तथा अभियान को निरंतर जारी रखते हुए उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मैदानी भ्रमण करने तथा थाना स्तर पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में धर्म गुरुओं व समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर दिशानिर्देश से अवगत कराने को कहा। अनुपयोगी एवं खुले नलकूप बोरवेल आदि में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए खुले नलकूप व बोरवेल को भरवाने (बंद कराने) की कार्यवाही के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी भी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से लेते हुए खुले बोरवेल एवं नलकूप के भराव (बंद कराने) के निर्देश दिए गए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्विभागीय समन्वय के संबंध में भूमि की उपलब्धता की टीएल बैठक में समीक्षा की गई तथा संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक में जेईई एवं नीट कोचिंग परीक्षा पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड स्थित शिवरीचंदास ग्राम में स्थापित कल्प वृक्ष के निर्माण कार्य, संबल पंजीयन अनुग्रह सहायता तथा सत्यापन के कार्य, बिजुरी नगरीय क्षेत्र में स्थापित किए गए चिलिंग प्लांट में दुग्ध समितियों के गठन तथा नगरपालिका अनूपपुर अंतर्गत सामतपुर तालाब व सड़क मार्ग के खम्भे शिफ्ट करने के कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत स्कूल, छात्रावास के निर्माण आदि के बेस्ट प्रैक्टिस की लघु फिल्म तैयार कराने के संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को तथा अमरकंटक स्थित कबीर सरोवर के निर्माण कार्य के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ को निर्देश दिए गए। बैठक में लोक निर्माण विभाग भवन के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों के पूर्णता के संबंध में निर्देश दिए गए।  
विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन की समीक्षा
जिले में शासन के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितलाभ प्रदान करने के संबंध में किए जा रहे विभागीय कार्यों की प्रभारी कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए आधार कैम्प आयोजित कर नामांकन व अपडेशन का कार्य करने तथा ऐसे लोगों को प्रेरित करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए गए। उन्होंने आयुष्मान भारत, किसान क्रेडिट कार्ड, बैंकर्स द्वारा डीबीटी के कार्य तथा केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का लाभ प्रत्येक छूटे हुए व्यक्ति को देकर शत-प्रतिशत सेचुरेशन के अभियान में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के पोर्टल पर एंट्री किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्रतिदिन करने को कहा तथा अभियान की मॉनिटरिंग के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए।  
सीएम हेल्पलाइन, टीएल के लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश
प्रभारी कलेक्टर तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए महिला बाल विकास विभाग, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, श्रम व जल संसाधन विभागों को लंबित शिकायतों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में टीएल प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही को पोर्टल में जवाब फीड कर पोर्टल को अद्यतन किए जाने के निर्देश दिए।