जब भारत संकल्प लेता है तो वह उसे पूरा भी करता है......... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
जब भारत संकल्प लेता है तो वह उसे पूरा भी करता है......... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
अमरकंटक | जब भारत संकल्प लेता है तो वह उसे पूरा भी करता है। भारत सरकार देश को सेमीकंडक्टर हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त उदगार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से धोलेरा तथा सानंद गुजरात और मोरेगांव, असम में लगभग 1.25 लाख करोड़ की लागत से विकसित होने वाले सेमीकंडक्टर फैसिलिटी की आधारशिला रखते हुए कही। उन्होंने ने आगे कहाँ की मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप बनाने की यह सुविधाएं भारत को आत्मनिर्भर बनाने तथा आधुनिक भारत के निर्माण का आधार स्तम्भ बनेगी। ध्यातव्य है कि उक्त सुविधाओं की स्थापना से हज़ारों लोगों को रोजगार मिलेगा तथा देश को 2047 तक विकसित बनाने में यह आधार बनेगा।उक्त कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजतीय विश्वविद्यालय के लक्ष्मण हवानूर सभागार में की गई जिसमे माननीय कुलपति प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में डीन अकादमिक प्रो आलोक श्रोतीया, प्रो पी के शामल, प्रो जी एस जौहरी, प्रो टी के घोराई, प्रो मैती, डॉ गोविंद मिश्र, डॉ रेखा रानी, डॉ संदीप खरे, डॉ मनोज पांडेय, डॉ राघव परोहा, डॉ पंकज तुवारी, डॉ डी एन चौबे, डॉ ईश्वर प्रसाद शाहू, डॉ कुंज विहारी मिश्र, डॉ सदानंद आदि सहित लगभग पाँच सौ छात्र, छात्रावो ने कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कुलपति माननीय प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा की सेमीकंडक्टर सुविधाओं के विकास से हम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में भी अग्रणी राष्ट्र बनेगे। उन्होंने आगे कहाँ की यशस्वी प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी एक स्वप्न दृष्टा होने के साथ साथ उन सपनों को पूरा करने की भी सामर्थ्य रखते है। उनके शशक्त नेतृत्व में हम विकसित भारत के संकल्प को अवश्य पूरा करेंगे। इस अवसर पर पूर्वान्ह 9.30 बजे से अकादमिक उन्नयन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसे इसरो, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार मिश्र तथा मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रद्योगिकी संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो राजीव त्रिपाठी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिव कुमार मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो राघवेंद्र मिश्र ने किया।