जब यात्री गाड़ी ही नही तो कैसा रेलवे का स्वच्छता अभियान मंडल रेल प्रबंधक दे जबाव
अनूपपुर।  भारत सरकार के आदेश के तहत भारतीय रेल में भारत स्वच्छ अभियान के तहत बिलासपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन निर्देश के तहत 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 विशेष स्वच्छता अभियान प्रतिदिन कार्यक्रम का निर्देश दिया गया है। आज दिनांक 17 सितम्बर 2023 को मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर एम पी शर्मा एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर सचिव रामदास राठौर के नेतृत्व में अनूपपुर स्टेशन एवं रेलवे कालोनी में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ लिया गया, स्वच्छता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव ने कहा भारत सरकार के आदेश के तहत भारतीय रेल में निरंतर स्वच्छता अभियान के तहत रेल कालोनी, प्लेटफार्म, यात्री ट्रेनों में लगातार स्वच्छता अभियान चलाती रही है, हर वर्ष 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाती हैं इस दौरान रेल कार्यालय, रेल कालोनी, प्लेटफार्म यात्री ट्रेनों में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत भारतीय अधिकारियों व रेल कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया जाता है, इस दौरान अपने  कार्यालय व निवास के आसपास प्रतिदिन आधा घण्टे स्वच्छता श्रमदान करने का संकल्प लिया जाता है। अनूपपुर रेलवे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रेल अधिकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर इंचार्ज अमर कुमार, सेक्शन इंजीनियर रेल पथ केदारनाथ साहू, सेक्शन इंजीनियर कैरेज एंड वैगन अखिलेश कश्यप, आर पी एफ सब इंस्पेक्टर दुबे, विवेक राय, जयंतो दासगुप्ता गुप्ता, एस संजीव राव आदि उपस्थित रहे। यहा पर यहा बता दिया जाए कि रेल विभाग द्वारा विषेष स्वच्छता अभियान को चलाया जा रहा है लेकिन इस दौरान अनूपपुर रेलवे स्टेषन पर लगभग 80 प्रतिषत यात्री गाड़ियों का संचालन बंद है।