लखन पनिका के पास से 6 लीटर शराब जप्त

कोतमा -  भालूमाडा थाना अंतर्गत छोहरी गांव में पुलिस ने दबिश देखकर लखन पानिका 38 वर्ष के कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब हाथ भट्टी महुआ वाली को जप्त करते हुए आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया आरोपी जरीकेन में शराब छुपा कर रखा था। जप्त शराब की कीमत 720 रुपए बताई जा रही है।