भालूमाडा पुलिस ने पकड़ा 15 टन कोयला?

 अनूपपुर /  मुखविर द्वारा सूचना मिली कि संतोषी दफाई में राजेन्द कुमार प्रजापति अपने ईटा भट्टा के पास अवैध कोयला चोरी व परिवहन कर भण्डारण कर जमीन के नीचे दबा कर रखा है मुखविर कि सूचना की तस्दीक किया गया तो दो अलग अलग स्थान पर कोयला चोरी कर अवैध रूप से भण्डारण किया गया था । उक्त भण्डारण राजेन्द कुमार प्रजापति पिता विजय कुमार प्रजापति उम्र 40 साल निवासी बाजार दफाई वार्ड क्रमांक 11 भालुमाड़ा के द्वारा करना पाया गया ।राजेन्द्र कुमार प्रजापति को धारा 94 बीएनएसएस का मौके पर नोटिस दिया गया जिन्होने अपने पास कोयला परिवहन व खरीदने व भण्डारण करने के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताया तथा धारा 63 साक्ष्य अधिनियम को मेमो. लिया गया। जिन्होंने मेमो. में कोयला को चोरी व परिवहन कर भण्डारण करना बताया। चोरी के कोयला को मौके से कुल चार ट्रेक्टर ट्राली  जप्ती कर विडियो बनाकर  तौल  कराया गया जो कुल कोयला का वजन 15 टन कोयला अनुमनित कीमती 3,00000 (तीन) लाख रुपये का जप्त किया आरोपी राजेन्द्र कुमार प्रजापित का कृत्य धारा 303 (2) 317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज अधिनियम का पाये जाने से समक्ष पंचान आरोपी को धारा 35 (1) बीएनएसएस का न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस दिया जत शुदा कोयला को थाना प्रागंण में सुरक्षा रखा गया।