100 डॉयल के आरक्षक के साथ अभद्रता वा मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 100 डॉयल के आरक्षक के साथ अभद्रता व मारपीट किये जाने का वीडियो सोशन मीडिया में वॉयरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुये भालूमाड़ा थाना प्रभारी रामकुमार धारिया को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसके बाद भालूमाड़ा थाना में आरोपित अखिलेश पांडेय निवासी जमुना कॉलरी के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 323, 506 एवं 3, 2, 5 एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।जानकारी के अनुसार 17 सितम्बर की रात 100 डॉयल को सूचना मिली थी की भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुना गेट बदरा के पास कुछ लोगो द्वारा भारी वाहनों के लिये प्रतिबंधित क्षेत्र होने की बात कहकर ट्रको को रुकवा रहे थे, जिससे सड़क में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसकी सूचना 100 डॉयल को दी गई। जहां सूचना मिलते ही 100 डॉयल वाहन के आरक्षक मकसूदन सिंह ने रात लगभग 10.30 बजे मौके पर पहुंचकर सड़को पर लगे जाम को खुलवाने में जुट गये। इस बीच अखिलेश पांडेय निवासी जमुना कॉलरी ने वहां पहुंचकर आरक्षक मकसूदन सिंह के साथ अभद्रता करते हुये शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ जातिगत अपशब्दों का प्रयोग करते हुये मारपीट किया गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति पुलिस के विरुद्ध अनाधिकृत वा अनर्गल दवाब बनाने के उद्देश्य से इस तरह की हरकत करेगा, उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी मामले में थाना भालूमाड़ा में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी विवेचना के पश्चात जो भी साक्ष्य आएगा उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।