भालूमाड़ा में हो रही अवैध शराब की पैकारी

भालूमाड़ा में हो रही अवैध शराब की पैकारी
भालूमाड़ा। आखिर किसके सर पर हो रही है अवैध शराब की पैकारी...... मामला अनूपपुर के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत जमुना शराब दुकान की है शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा अपने कर्मचारियों के माध्यम से बिना किसी डर के अवैध रूप से शराब की पैकारी कराई जा रही है शराब दुकान ठेकेदार की दादागिरी इस समय चरम सीमा पर है उनको ना किसी पुलिस का डर और ना ही किसी आबकारी विभाग का डर खुलेआम आसपास के किराना दुकान एवं होटल के माध्यम से शराब की बिक्री कराई जा रही है ऐसे में खुलेआम शराब की बिक्री होने से भालू माला पुलिस एवं आबकारी विभाग की रवैया संदेह के घेरे में हैइस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां बिना किसी रोक-टोक के शराब की अवैध पकारी खुलेआम होती है स्थानीय पुलिस के द्वारा एवं आबकारी विभाग के द्वारा किसी भी तरह से कोई कार्यवाही नहीं होती है अवैध शराब आसपास के गांव के दुकानों में एवं होटल में खुले आम देखी जा सकती है इस संबंध में स्थानीय पत्रकार राकेश कुमार उपाध्याय के द्वारा भालू माडा के टी आई से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोज अवैध शराब की पाइकारी का केस थाने में आता है और हम इस पर कार्यवाही भी करते हैं।