तेज रफ्तार का कहर रेत से भरा हाईवा पलटा ड्राइवर की मौत
अनूपपुर। भीषण सड़क हादसा एनएच 43 में रेत से भर ट्रक पलटा ट्रक चालक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फसा कोतवाली पुलिस बचाव कार्य में लगी जेसीबी मषीन के माध्यम से हाईवा को सीधा करने का प्रयास जारी अनूपपुर कोतमा मार्ग स्थित ग्राम पसला के सिद्ध बाब के पास पलटा रेत से भरा हाईवे ट्रक मौके पर ड्राइवर विश्राम प्रसाद कोल की मौत मृतक की पहचान ग्राम देवगवांकला कुदरी नौरोजाबाद जिला उमारिया के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे ट्रक जो की चंगेरी घाट से रेत लोड कर आ रहा था तभी पसला सिद्ध बाबा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ड्राइवर की मौके परी मौत हो गई। घटना स्थल पर सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।