औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध भूखण्ड के आवंटन हेतु उद्यमी/निवेषक 25 अगस्त से कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन

औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध भूखण्ड के आवंटन हेतु उद्यमी/निवेषक 25 अगस्त से कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन
अनूपपुर I मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा ‘‘मध्यप्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021’’ जारी किए गए हैं, जिसके अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध भूखण्ड का आवंटन ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से प्रथम आओ, प्रथम पाओ के सिद्धांत पर किया जाना है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया है कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र कदमटोला में 107 भूखण्ड है, जिनमें से 17 भूखण्ड आवंटन हेतु उपलब्ध हैं, भूमि का विवरण एमएसएमई विभाग की वेबसाइट http: mpmsme.gov.in/onlineland/ में देखा जा सकता है। उद्यमी/निवेशक 25 अगस्त 2023 से प्रातः 10 बजे से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन किए जाने हेतु आवंटन नियम एवं आवश्यक निर्देश उद्योग विभाग की वेबसाइट http: mpmsme.gov.in/onlineland/ में देखे जा सकते हैं।