पैक्स प्रबंधक सजंय द्विवेदी के भृष्टाचारों की जांच टीम शक के घेरे में शिकायत कर्ताओं ने जनसुनवाई से लेकर कमिश्नर तक लगाई गुहार न्याय करो सरकार - विजय उरमलिया की कलम से

पैक्स प्रबंधक सजंय द्विवेदी के भृष्टाचारों की जांच टीम शक के घेरे में शिकायत कर्ताओं ने जनसुनवाई से लेकर कमिश्नर तक लगाई गुहार न्याय करो सरकार
अनूपपुर - पैक्स अनूपपुर में भारी अनियमितता के मामले में प्रबंधक बने सजंय द्विवेदी के खिलाफ यहां से लेकर लोकायुक्त तक शिकायत हुई थी और बाकायदा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त ने जांच के आदेश दिए थे जिसमें टीम गठित कर जांच करनी थी और इस जांच दल में आरपी सिंह,बी डी गुप्ता,डी के साहू, आर के रोमडे जांच दल में शामिल किए गए थे जिसकी जांच 27,12,2024 को सुबह 11 बजे से शाम के 6 बजे तक चली मगर 12 बिंदुओं के लगभग 30 लाख के घोटाले की जांच में सुबह से लेकर शाम तक मे ये जांच दल तीस कदम न चल सका और लगातार शिकायत कर्ताओं को गुमराह करते हुए जांच दल टाइम पास में जुटा नजर आया सूत्रों की माने इस पूरे घोटाले के आरोप जिस प्रबंधक संजय द्विवेदी पर लग रहे है इस जांच दल में मौजूद आरपी सिंह वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक उप पंजीयक कार्यालय अनूपपुर,विष्णुदत्त गुप्ता संयुक्त पंजीयक कार्यालय शहडोल सहकारिता विभाग दोनों मिल कर इस पूरे घोटाले में बचाने का प्रयास कर रहे है और इस विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो विष्णुदत्त गुप्ता तो संजय द्विवेदी के भृष्टाचारों पर पहले से ही पर्दा डालते आ रहे है जबकी इसमे आरपी सिंह भी अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे है,इस पूरे मामले में एक सीमित समय पर लोकायुक्त भोपाल के सामने जांच संबंधी दस्तावेज पेश करने है पर जब जांच अधिकारी ही इसमे संलिप्त नजर आये तो जांच कैसे सही होगी अपने आप मे सवालिया निशान खड़े करता है अब शिकायत कर्ताओं ने जहां जनसुनवाई में कलेक्टर अनूपपुर से इस पूरे जांच दल में एक प्रशासनिक अधिकारी की मांग की है वही इस जाँच को जांच दल द्वारा प्रभावित करने की शिकायत कमिश्नर शहडोल को की गई है और मांग की गई है कि इस जांच दल में एक प्रशासनिक अधिकारी को रखा जाये जिससे जांच सही हो सके और इस 30 लाख के भृष्टाचार पर कार्यवाही हो सके,
हम जल्द ही इस पूरे मामले के साथ साथ अनूपपुर जिले के पटना एवं दुलहरा के भृष्टाचारो की तस्वीर आपके सामने रखेंगे कैसे बिना योग्यता के प्रबंधक बन सरकारी पैसे को लूट रहे फर्जी बने प्रबंधक