प्राथमिक कृषि सहकारी प्रबंधक संजय कुमार द्विवेदी पर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत पहुंची जनसुनवाई में,विभाग में भारी भृष्टाचार के आरोप - विजय उरमलिया की कलम से
प्राथमिक कृषि सहकारी प्रबंधक संजय कुमार द्विवेदी पर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत पहुंची जनसुनवाई में,विभाग में भारी भृष्टाचार के आरोप
अनूपपुर - अनूपपुर जिले में भृष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा और आये दिन कोई न कोई भृष्टाचार सामने आ ही जाता है आज चली जन सुनवाई में सहकारी संस्था के लैम्प्स प्रबंधक संजय द्विवेदी के ऊपर भारी अनियमितता करने की शिकायत आज कलेक्टर की जनसुनवाई में की गई और लैम्प्स प्रबंधक संजय द्विवेदी पर भृष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए है और कलेक्टर को दी गई शिकायत में दस बिंदुओं पर जांच की मांग की गई है साथ ही शिकायत में कागजी कार्यवाही में भारी मात्रा में हेराफेरी के आरोप लगाये गये है,
आप भी देखें क्या शिकायत की गई
श्रीमान् कलेक्टर महोदय जिला अनूपपुर (म०प्र०)
विषयः- प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था अनूपपुर के प्रबंधक श्री संजय कुमार द्विवेदी द्वारा संस्था में किये गये वित्तीय अनियमिताओं एवं संस्था को पहुँचाई गई क्षति की वसूली एवं दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने बावत्।
महोदय,
निवेदन है कि प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था अनूपपुर के प्रबंधक श्री संजय कुमार द्विवेदी द्वारा संस्था के रिकार्डो मे हेरा-फेरी कर फर्जी बिल, बाउचर के माध्यम से बिना अनुशंसा प्राप्त किये नगद भुगतान दिखाकर संस्था के करोड़ो रूपये का ख्यानत गवन कर किसानो की संस्था को वित्तीय क्षति पहुंचाई गई है। जॉच हेतु विवरण निम्नानुसार है-
1. यहकि संजय कुमार द्विवेदी लैम्पस प्रबंधक अनूपपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 मे प्रसंगिक व्यय धान खरीदी में राशि 9,66,261/- (नौ लाख छाछट हजार रूपये) नगद बताया गया है। जिसमें किसानो की धान भराई, तुलाई, लोडिंग, अनलोडिंग कृषको को नही दिया गया है किन्तु कच्ची बाउचर में सिंगल हस्ताक्षर से नगद खर्च कैश बुक मे प्रदर्शित है, जबकि सभी भुगतान बैंक या चेक के माध्यक से होना था।
2. यहकि संजय कुमार द्विवेदी लैम्पस प्रबंधक अनूपपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 मे धान खरीदी हेतु खाली बोरी में छापा (स्टेंसिल) लगवाई व्यय राशि 3,98,895/- (तीन लाख अन्ठन्वे हजार आठ सौ पन्चन्वे रूपये) नगद बताया गया है, जबकि उक्त भुगतान को बैंक व चेक के माध्यम से किया जाना था। उक्त राशि जाँच कराया जाकर वसूली किया जाये।
3. यहकि संजय कुमार द्विवेदी लैम्पस प्रबंधक अनूपपुर द्वारा वर्ष 2021-22 व 2023-24 मे गोदाम एवं कार्यालय की पोताई, रंग रोशन पर व्यय लगभग 2,10,000 (दो लाख दस हजार रूपये) नगद दिखाया गया है, जबकि समग्री का भुगतान चेक के माध्यम से एवं मजदूरी भुगतान मस्टर रोल के आधार पर बैंक से होना था, किन्तु ऐसा न किया जाकर राशि का ख्यानत गमन किया गया है।
4. यहकि संजय कुमार द्विवेदी लैम्पस प्रबंधक अनूपपुर द्वारा संस्था अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त खाली बारदाना बाजार मूल्य से कम रेट मे बिकी व अधिकांश बोरी खराब दिखाकर कम राशि बाजार रेट से संस्था के कटनी बुक में आमद की गई है। किन्तु कटनी बुक की राशि संस्था के बचत खाते बैंक में जमा न किया जाकर नगद खर्च अधिकतर राशियों का दिखाया गया है, जबकि 10,000/- से उपर की राशि नगद खर्च करने का प्रावधान नही है। वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2019 से वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2024 तक सूक्ष्म जाँच कराने से लगभग 50 से 60 लाख रूपये तक की ख्यानत गमन किये जाने संभावना है।
5. यह है कि संस्था में कार्यरत विक्रेताओं के द्वारा कोविड कार्यकाल के दौरान खाद्यान वितरण पर शासन से पी.एम.जी कमीशन 24 माह का संस्था को प्राप्त था किन्तु विक्रेताओं के लगातार प्रयास के बाद 11 माह का भुगतान किया गया है, शेष 13 माह का भुगतान न किया जाकर विक्रेताओं के उपर दबाव बनाया जाता है एवं भुगतान हेतु कोई आदेश न होने की बात कही गई है, ऐसी स्थित में विक्रेताओं के हिस्सा की कमीशन राशि ख्यानत गवन किये जाने की संभावना है।
6. यहकि संजय कुमार द्विवेदी लैम्पस प्रबंधक अनूपपुर द्वारा प्रशासकीय कार्यकाल वर्ष 2023 मे आम सभा की सूचना विधिवत न दिये जाने के कारण आमसभा कोरम के अभाव में स्थगित हुआ था। स्थगित आम सभा किले वर्ष में संपन्न न किये जाने से संस्था को कई प्रकार के वित्तीय क्षति हुई है, तथा सहकारिता प्रावधान अनुसार उप पंजीयक महोदय अनूपपर द्वारा अर्थदण्ड आरोपित न किया जाकर बल्कि प्रबंधक के सभी कार्यों को संरक्षण दिया जाता है।
7. यहकि संजय कुमार द्विवेदी लैम्पस प्रबंधक अनूपपुर को विक्रेता कार्यकाल एवं प्रबंधकीय कार्यकाल में लापरवाही पूर्ण एवं संस्था के कार्यों में कालाबाजारी एवं कमीशन खोरी किये जाने पर 3 बार जुर्माना (अर्थदण्ड) हो चुका है किन्तु संस्था के ख्यानत गवन राशि के प्रभाव से यथावत प्रबंधक पद पर बना हुआ है। जो कि कार्यवाही आज दिनांक तक लंबित है।
8. यहकि संजय कुमार द्विवेदी लैम्पस प्रबंधक अनूपपुर के उपर वित्तीय वर्ष 2021 मे दिनांक 27.05.2024 से दिनांक 16.08.2024 तक संस्था में ख्यानत गवन राशि 23,26639/- (तेइस लाख छाब्बिस हजार छः सौ उन्तालिस रूपये) प्रमाणित था किन्तु प्रबंधक द्वारा पास सुदा बैलेंस सीट से ऑडिट आक्षेप को सहकारिता विभाग के सह पर परिवर्तन करा दिया गया है, जिससे उक्त राशि विलोपित हो गया है। राशि वसूली न होने से संस्था को वित्तीय क्षति हुई है। जॉच कराया जाकर वसूली किया जाये।
9. यहकि संजय कुमार द्विवेदी लैम्पस प्रबंधक अनूपपुर द्वारा किसी भी वर्ष संस्था के ऋणी कृषको को सहकारिता प्रावधान अनुसार लाभांश वितरण नही किया गया है, संस्था के वित्तीय स्थिति के अनुसार कृषको को लाभांश वितरण हेतु आदेश किया जाये।
10. यह कि लैम्पस अनूपपुर के द्वारा खरीफ वर्ष 2023-24 में कृषको को धान की भराई, तुलाई नियमतः सभी किसानो को नही दिया गया है तथा रबी वर्ष 2024 में गेंहूँ की भराई तुलाई भी कृषको को नही दिया गया है किन्तु संस्था के खाते में समस्त प्रकार के व्यय नगद राशि भुगतान के माध्यम से दर्शाया गया है।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि शिकायतकर्ता, कृषकगणो के समक्ष संस्था के रिकार्ड, कैशबुक, कटनी रसीद, बिल बाउचर, बैंक स्टेटमेंट के साथ सहकारिता विभाग से हटकर उनयत्र विभाग से सूक्ष्म जाँच कराये जाने की महान कृपा हों।
दिनांक 29.10.2024