जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा विकाश कार्य बिना किसी निर्माण कार्य के हो गई लाखों रुपए की राशि निकासी 

शहडोल जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत पंचायत चितराव में 15वें वित्त आयोग के क्रियान्यन में भारी अनियमितता

कार्य योजना प्रारंभ हुई नहीं और, हो गई लाखों का राशि आहरण
 ऐसी अनियमितता की एक दो नहीं बल्कि लंबी फेहरिस्त है। योजनाओं का चयन फर्जी ग्राम सभा से किया जा रहा है। योजनाओं का क्रियान्वयन में भी लापरवाही सर चढ़कर बोल रहा है। योजनाओं को प्रारंभ भी नहीं किया जा रहा है और राशि की निकासी धड़ल्ले से की जा रही है। सरपंच सचिव ठेकेदार और उपयंत्री के द्वारा जमकर धांधली की जा रही है। लेकिन बडी बात यह भी है इन सब बातों की शिकायत किए जाने पर जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। ग्राम पंचायत चितराव में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार ताजा मामला चितराव के कुदरा टोला में 10 लाख रुपए की लागत से बन रहा घाट निर्माण का है  कार्य  शुरु नही किया गया और  शासकीय राशि आहरण कर दिया गया सवाल इस लिए उठ रहा है कि जिम्मेदार अधिकारी क्या कर रहे हैं जो लाखों रुपए की राशि आहरण कर दिया जाता है और अधिकारियों को भनक तक नहीं लगती कार्य प्रारंभ भी नहीं किया जा सका और राशि की निकासी भी कर ली गई । विधायक निधि से बन रहा  दस लाख की घाट  निर्माण का बावजूद बिना कार्य के राशि की निकासी कर ली गई है। योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है लेकिन मामले पर जांच के नाम पर खानापूर्ति किया गया है ऐसा ग्रामीणों का मानना है।

जब इस संबंध में जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर अशोक मरावी को फोन किया गया साहब फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे

उपयंत्री हेमेंद्र पटले से बात किया गया तो उनका कहना था मैं अभी मीटिंग में हूं बाद में कॉल करता हूं