धिरौल पंचायत सरपंच पर धारा चालीस की कार्यवाही कब न दुकान न समान साईं कृपा टेडर्स के सुखेन्द्र सिंह पर बरस रही कृपा 
अनूपपुर - बीते दिन जिला पंचायत के सीईओ तन्मय वशिष्ट ने ग्राम पंचायत धिरौल के सचिव शिशुपाल सिंह के खिलाफ निलबंन की कार्यवाही की मगर असल गुनहगारों पर कार्यवाही तो तब होगी जब जांच शुरू होगी चूंकि यहां की पंचायत को  न तो सचिव चला रहे न सरपंच सरपंच वही करेगा जो उपसरपंच चाहेंगे नतीजतन उपसरपंच के रिश्तेदार जिनमे से एक है सुखेन्द्र सिंह जिनकी न दुकान है न समान है पर लागातर इन साहब को कई लाखों के भुगतान किए जा चुके है इन साहब की फर्म का नाम है साईं कृपा टेडर्स और धिरौल पंचायत में दादा और ये साहब है जो ये चाहेंगे वही होगा,और जब यहां के सचिव पर कार्यवाही हो चुकी है तो सरपंच के खिलाफ भी कार्यवाही बनती है ,जिनको शायद खुद नही पता होगा कि किसको कितना और किस बात का भुगतान हो रहा है सूत्रों  की माने तो सरपंच वही करेगा जो दादा चाहेंगे इनके सभी भुगतानो की जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए चूंकि जब आपके पास न दुकान है न समान हैं तो फिर भुगतान कैसे और एक चौकाने वाला मामला है इस पंचायत में अब तक जितने रेत के नाम पर भुगतान हुए है उनकी भी जांच होनी चाहिए चूंकि पंचायत के कर्ताधर्ता रात भर रेत चोरी करते है और फिर पंचायत में रेत दे कर मनमाफिक भुगतान लेते है ऐसे में विगत कुछ वर्षों में हुए निर्माण कार्य के लगने वाली रेत की रॉयल्टी की जांच हो किस गाड़ी से कितना रेत पंचायत ने खरीदा और उसकी रॉयल्टी कहाँ है धिरौल पंचायत में रेत के नाम पर भी सरकारी खजाने को लूटा गया और इसको लूटने वाले  कोई और नही दादा और साहब है,साथ ही बहोत से बिल तो साईं कृपा के ऐसे है जिनको पढ़ना तो दूर की बात समझना भी नामुमकिन है कि आख़िर पंचायत ने क्या सामग्री खरीदी और साईं कृपा टेडर्स ने क्या बेंची, और इनके काले कारनामो की लंबी फेहरिस्त ही जिसका खुलासा हम परत दर परत करेंगे