सरपंच सचिव ठेकेदार की मिलीभगत से 4250 रुपए ट्राली लग रहा रेत का बिल इंजीनियर साहब जान कर बने अंजान,, रिपोर्टर @दीपक कुमार गर्ग

सरपंच सचिव ठेकेदार की मिलीभगत से 4250 रुपए ट्राली लग रहा रेत का बिल इंजीनियर साहब जान कर बने अंजान
शहडोल_ जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरवारी में जिम्मेदार अधिकारियों की सांठ गांठ से जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार शिकायतों के बाद भी नहीं किया जा रहा सरपंच सचिव ठेकेदार वा उपयंत्री पर कार्यवाही ग्रामीणों की माने तो गांव में सरकार की संचालित योजनाओं सभी की मिलीभगत से किया जा रहा भ्रष्टाचार कार्य योजनाओं की निगरानी करने वाले जिम्मेदार अधिकारी भी खेल रहे कमीशन का खेल आंखों पर चश्मा लगाए चुप्पी साधे हुए बैठे हैं जनपद के जिम्मेदार तभी तो ग्राम पंचायत सरवारी में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य में लग रहा 4250 रुपए ट्राली रेत का बिल ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली विकाश कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही जिसमे इंजीनियरों का सहभागिता से इनकार नहीं किया जा सकता तभी ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य घटिया तरीके से करवाया जा रहा ग्रामीण सहित कई लोग जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी को शिकायत भी करते है लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही की जाती हैं सूत्रों की माने तो जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम सरवारी में सरपंच सचिव वा उपयंत्री की मिलीभगत से ग्राम पंचायत में गुणबत्ताहीन कार्य किया जाता है और इन सभी के द्वारा शासन की मंशा की यहां खिल्ली उड़ाई जा रही है तभी तो सरवारी में अधिकारियों और कर्मचारियों की भ्रष्टाचार जमकर फल फूल रहा है क्षेत्रीय लोगों की माने तो विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों की सहमति से ग्राम पंचायत सरवारी में चाहे कोई भी कार्य हो जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है आलम ये है कि कमीशन के खेल के चलते शिकायतों पर अधिकारी ध्यान केंद्रित नहीं करते इतना ही नहीं दौरा सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहता है अब देखना होगा कि खबर प्रकाशन के बाद ग्राम पंचायत सरवारी में बाबा भीमराव अंबेडकर ग्राउंड में बाउंड्री वाल निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाई होती है या फिर सरपंच सचिव ऐसे ही 4250 _ 4000_ 3800 रुपए प्रति ट्राली रेत का बिल लगाते रहेंगे