जन अभियान परिषद ने डकारे फर्जी बिलों से लाखों रुपये,राजेन्द्रग्राम में शिवानी स्वीट सेंटर के नाम पर खुला घोटाला,बिना दुकान लगाये फर्जी बिल,नवांकुर अंशु केशरवानी की कई वर्षों पहले बंद हो चुकी दुकान के लगे फर्जी बिल 
अनूपपुर - भृष्टाचार अनूपपुर जिले की सबसे बड़ी मुसिसबत के साथ साथ जिले के लिए एक बड़ी चुनौती है जिससे पार पाना इतना आसान नही होगा चूंकि राजनैतिक संरक्षण ही यहां सबसे ज्यादा भृष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम करता है,जन अभियान परिषद पर लगातार आरोप लग रहे है कही शिकायत इस बात की है कि नवांकुरों को दिए जाने वाले पैसे से जिला समन्वयक उमेश पांडेय 20 से 25 प्रतिशत राशि नगद में वापस ले लेते है,साथ ही अगर कोई ऐसा नही करता तो उसको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है ,आज आप जो फर्जी बिलों के बारे में पढ़ रहे है ये भी जन अभियान से जुड़े नवांकुर अंशु केशरवानी के है शिवनी स्वीट सेंटर बस स्टैंड राजेन्द्रग्राम इस नाम की संस्था विगत चार से पांच वर्षों पहले बंद हो गई थी और उसके बावजूद भी लागातर इस फर्म के नाम से फर्जी बिल लगा कर भुगतान निकाला जा रहा है,अब जिला प्रशासन को इससे बड़ा फर्जी वाड़ा क्या चाहिए कि जो फर्म संचालित ही नही है उससे भोजन,चाय,पानी बोटल के नाम पर लाखों रुपये के फर्जी भुगतान निकाले गये, जिला समन्वयक इसी तरह लागातर कई फर्जी बिलों से इसी तरह से सरकारी खजाने को लूट रहे है,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय पर अगर समय रहते रोक नही लगाई गई और इसके कृत्यों की जांच नही की गई तो जिले को दीमक की तरह खोखला करने में ये व्यक्ति कोई कोर कसर नही छोड़ेगा,अंशु केशरवानी की जो होटल बसस्टैंड में थी वो विगत चार से पांच साल पहले बंद हो चुकी है उसके बावजूद उसी होटल के नाम पर फर्जी बिल लगा कर लाखो रुपये के भुगतान निकाले गये जो ये साफ बताता है कि राजेन्द्रग्राम के नवांकुर अंशु केशरवानी और जिला समन्वयक उमेश पांडेय की मिलीभगत से ये सभी फर्जी बिल लगा कर राशि आहरण की गई,या मात्र कोई एक फर्म नही है जिसके फर्जी बिल लगा कर राशि आहरण की गई हो आगे हम और इसी तरह के फर्जी फर्मो का खुलासा जल्द करेंगे , जिला समन्वयक उमेश पांडेय को जहां सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है वही कांग्रेस भी इनके भृष्टाचारो पर चुप्पी साधे नजर आ रही है

इनका कहना है
मेरी दुकान कई सालों पहले बंद हो चुकी है और घर से काम करते है इसलिए बिल लगा है और किन किन के पास gst बिल होते है जैसे सबके लगते है हमारे भी लगे है
अंशु केशरवानी नवांकुर जन अभियान परिषद राजेन्द्रग्राम

मुझे भी जानकारी प्राप्त हुई है ये तो भाजपा का कार्यालय है जन अभियान परिषद इसके भृष्टाचार की जांच कर प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए
रमेश सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस