भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी अपने आप को मजबूत करने में जुट गई है I  ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है I शिवपुरी जिले के जनपद सदस्य कांग्रेस में शामिल हो गए हैं I

दरअसल शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के 12 जनपद सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है I सभी आज भोपाल पहुंचे, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई I ऐसे में सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस उनकी कमी नहीं खलने देना चाहती है.बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल लगातार जारी है I  कभी कांग्रेस नेता बीजेपी में, तो कभी बीजेपी नेता कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं I चुनाव के मद्देनजर पाला बदलना काफी अहम माना जा रहा है I  ऐसे में किसी को फायदा औऱ किसी को नुकसान उठाना पड़ सकता है  I