नरैनी वीडियो ने विकासखंड को चढाया भ्रष्टाचार की भेट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के ड्रीम सपने को खंड विकास अधिकारी और सचिव मिलकर  सरकारी धन का करते है बँदरबाट

शासनादेश का उल्लंघन कर जूनियर को बनाया ए.डी.ओ. पँचायत

रिपोर्ट अजय यादव बांदा

नरैनी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम पंचायतों को माडल गांव बनाने का भले ही  सपना साकार करने की मँशा बना रखी हो परन्तु जो यहां पर सिस्टम की मशीनरी काम करने वाली बैठी है जिनके कँधो पर विकास की बयार बहाने की जिम्मेदारी सौपी गयी है जब वही मशीनरी भ्रष्टाचार की जँग की इतनी मोटी परत जम गयी है जिसे साफ कर पाना एक मोदी और योगी जी की तो वश की बात तो है नही इसके लिए तो एक घर मे एक योगी का होना अति आवश्यक है।हम आपको बताते चले कि जनपद की नरैनी ब्लॉक मे  83 ग्राम पँचायते है ऐसी कोई भी पँचायते नही है कि भ्रष्टाचार से अछूती हो। अपात्रो को ही सरकारी सुविधाओं से नवाजा जाता है पात्र केवल ब्लॉक परिसर मे फोटोकॉपी लिए घूमते नजर आते है। खँडविकास अधिकारी अपने आप को जनपद के एक बडे जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार बताता है। व मुख्यमंत्री कार्यालय तक अपनी पहुंच होने का बखान करता है। अभी हाल ही मे शासनादेशों का उल्लंघन करते हुए अपने चहेते जूनियर कर्मचारी को ए.डी.ओ. पँचायत का चार्ज दिया।
ऐसे ही मामलों को लेकर जे.डी.यू. की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल के द्वारा नरैनी ब्लॉक की ग्राम पंचायतों का दौरा किया तथा गांव और ग्रामीणों के हालचाल जाने तथा गाँवो की धरातल की समस्याओं से रुबरु हुयी तब पता चला कि आज भी ग्रामीण विकास  की गति को टकटकी लगाये देख रहा है आज भी विकास गाँवों का वही पर है जहां पर देश आजादी के पूर्व मे था तथा ग्राम विकास हेतु  सरकार द्वारा भेजी गयी धनराशि से जिम्मेदार अपना ही विकास कर रहे है। जे.डी.यू. नेत्री ने विकास खँड अधिकारी से यहां तक कहा कि आप मेरे साथ अपने ब्लॉक की किसी भी पँचायत मे चलकर निरीक्षण कर लीजिए लेकिन भ्रष्टाचार के आकँठ तक डूबे हुये खँड विकास अधिकारी टालमटोल करते नजर आये। आपको बताते चले कि गाँवो मे न तो ग्रामीणों के चलने के लिए साफ रास्ता है गाँवो मे गँदगियो का चारो तरफ अँबार लगा हुआ मिल जायेगा नालियां बजबजा रही है चारो तरफ कीचड ही कीचड़ है पीने को साफ पानी नही है सफाईकर्मी केवल प्रधान की जी हजूरी मे रहते है । कैसे तैयार होगा मोदी और योगी का माडल गाँव माडल गाँवो की तस्वीर बडी भयावह है। क्षेत्र पँचायतो के जो भी काम अभी तक कराये गये है जो कि आधे से ज्यादा जमीदोज हो चुके है ।इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर जे.डी.यू. नेत्री ने खँडविकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा है ।