अनूपपुर जनअभियान परिषद बना भ्रष्टाचार का गढ़ , जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप,शिकायतों के बावजूद राजनैतिक रसूख के चलते नहीं होती कार्यवाही - विजय उरमलिया की कलम से

अनूपपुर जनअभियान परिषद बना भ्रष्टाचार का गढ़ , जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप,शिकायतों के बावजूद राजनैतिक रसूख के चलते नहीं होती कार्यवाही
अनूपपुर - अनूपपुर जिले में एक नया भ्रष्टाचार दीमग बन जिले को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है और इस विभाग के भ्रष्टाचारों की शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार मौन धारण किये हुए है ,एक शिकायत कार्यपालक निदेशक म०प्र० जन अभियान परिषद से अशोक कुमार शर्मा प्रांतीय मंत्री संस्कार भारती महाकौशल प्रान्त ने करते हुए जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय व् विकास खंड समन्वयक फत्ते सिंह की शिकायत करते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे सूत्रों की माने तो समन्वयक उमेश कुमार पांडेय के खिलाफ शिकायत नहीं है और कई ऐसी शिकायतें हुए पर सत्ता के गलियारे तक अपनी पहुँच बताने वाले समन्वयक उमेश कुमार पांडेय लगातार भ्रष्टाचार करते रहे और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते जाँच कर्ताओं ने कभी जाँच को अंजाम तक पहुँचाया ही नहीं या यूँ कहें की जन अभियान परिषद की अगर ईमानदारी से जाँच कर ली जाये तो करोडो के घोटाले उजागर होंगे
शिकायत में साफ़ साफ़ लिखा गया की जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडेय के द्वारा नवांकुर समितियों व् प्रस्फुटन समितियों से दबाव बना कर 20 से 25 प्रतिशत राशि ऊपर ऊपर ले ली जाती है ,और इन महाशय के द्वारा फर्जी बिल बाउचर भी तैयार किये जाते है उमेश कुमार पांडेय पर आरोप लगाते हुए शिकायत में यह भी कहा गया है की लगातर इनके द्वारा नवांकुर समितियों व् जन अभयं परिषद से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं से अभद्र भांषा में बात की जाती है ,और लगातार कहा जाता है की की आप लोग कैसे और क्या करते है मुझे इससे नहीं है मुझे इतने पैसे चाहिए नहीं तो नवांकुर संस्था से बहार कर दूंगा ,जन अभियान परिषद में लगातार कई वर्षों से जमे उमेश कुमार पांडेय भ्रष्टाचार का वो जखीरा है जिसको जितना खोदोगे उतने बड़े भ्रष्टाचार का उजागर होना निश्चित है
मिली जानकरी के मुताबिक जाँच टीम तो गठित होती है पर अनूपपुर जिले के सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं के संरक्षण में कभी जाँच पूरी नहीं होती आगे हम उन नेताओं का खुलासा करेंगे जो लगातार इस भृष्टाचारी को बचाने अपना संरक्षण दे रहे है चूँकि इनके भृष्टाचारो का पुलिंदा इतना बड़ा है की एक दिन में बता पाना संभव नहीं है इसलिए हम अपने अगले एपिसोडों में इनके एक एक कर भ्रष्टाचार को परत दर परत खुलासा करेंगे