मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित मेला में कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिए गए निर्देश

मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित मेला में कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिए गए निर्देश
अनूपपुर 12 जनवरी 2024 मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 जनवरी से जिले के विभिन्न स्थलों में आयोजित मेला में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। संयुक्त कलेक्टर ने जारी पत्र के माध्यम से अनुभाग अंतर्गत आयोजित होने वाले मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अनविभागीय दंडाधिकारियों को अपने स्तर से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग, विद्युत तथा होमगार्ड, स्वास्थ्य तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।