मकर संक्रांति पर उमरिया में युवाओं ने बांटी पतंग और मिठाइयां, खुशी से झूम उठे बच्चे

उमरिया- मकर संक्रांति के पावन पर्व जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा "पहल खुशी " के तहत  जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नन्हे व बच्चों को पतंग, धागा, मिठाइयां एवं बिस्किट नमकीन का पैकेट उपहार स्वरूप भेंट कर महोत्सव मनाया गया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि 'छोटा सा प्रयास हमारा, खुशियों से खिल उठे जहान सारा' इस उद्देश के साथ मकर संक्रांति के पर्व पर ग्रामीण क्षेत्रों से लगी हुई बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों के बीच यह सामग्री वितरित की गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ पतंग उड़ा कर उन्हें खुशियां देने का प्रयास किया गया। उपस्थित बच्चों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी गई। उन्होंने बताया कि नगर के लोगों के सहयोग से बच्चों को 100 पतंगों का वितरण किया। पतंग मिलने से बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया। इस दौरान गुड़-तिल्ली का वितरण भी किया गया। पतंग मिठाइयां व लड्डू पाते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे।बच्चों के बीच चूड़ा और मुढ़ी के बने लाई सहित तिल के बने सामग्री भी वितरित किए गए। इस पर्व को स्नान दान का पर्व भी माना जाता है। साथ ही तिल, गुड़, खिचड़ी और फल का राशि के अनुसार दान करने पर पुण्य की भी प्राप्ति होती है। अंत में बच्चों के बीच पतंग वितरित किए गए। इस दिन पतंग उड़ाने का भी अपना अलग ही महत्व है। इनके बीच पतंगबाजी प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान अमित शिवहरे, भारतीय सिंधू सभा अध्यक्ष नितिन वासवानी ,महामंत्री जिम्मी सितपाल, गोरे विश्वकर्मा, अजय बर्मन,कविता बर्मन, हिमांशू तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन,रिया सिंह,सौरभ पांडेय,वैष्णवी बर्मन, अक्षत त्रिपाठी एवं सभी उपस्थित रहे।