मेला समाप्त, फैला गंदगी का अंबार

मेला समाप्त, फैला गंदगी का अंबार
हर साल की तरह बरगवां में मकर संक्रांति पर तीन दिवसीय मेला लगा. मेला देखने आए लोगों ने जमकर गंदगी फैलाई. मेला परिसर में चौतरफा कचरे और गंदगी का अंबार लगा है. मेला खत्म होने के बाद मेला परिसर की साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब इस गंदगी से श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं
बरगवां अमलाई/ मकर संक्रांति मेला संपन्न होने के बाद मेला क्षेत्र में गंदगी और कूड़े का अंबार लगा है। स्नान पर्व के तीन दिन बीतने के बाद भी नगर परिषद के कर्मियों की खुमारी अभी नही उतरी है। पुरे मेला परिसर पर भी गंदगी व्याप्त है।मेलार्थी और दुकानदार भी अपने-अपने घरों को चले गए है। लेकिन मेले मे आए लाखों लोगों द्वारा मेला क्षेत्र में फैलाई गई गंदगी की सुध लेने वाला कोई नजर नही आ रहा है। मेले की तैयारियों के लिये जोरशोर से लगे परिषद् प्रशासन के आला अफसरों द्वारा भी तैयारी के दौरान गंदगी निस्तारण के संबंध में कोई जिम्मेदारी नही तय की गई है और न ही मेला समाप्ति पर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित उनके कर्मी भी केवल मेला कार्यक्रमों का आनन्द उठाने वसूली और फोटो खिंचाने में मस्त रहे। मेला क्षेत्रवासियों को गंदगी के बीच रहने के लिए उनके हाल पर छोड़ दिया गया। मेला परिक्षेत्र सहित मंदिर प्रांगण के आसपास के क्षेत्रों में गंदगी और प्लास्टिक पन्नियों का जबरदस्त अंबार लगा है। जिसका खामियाजा अब पालतू व आवारा पशुओं को भुगतना पड़ रहा है. भोजन की तलाश में सड़कों पर घूम रहे पशु मेला परिसर में प्लास्टिक के थैले में भर कर फेंके गए भोजन के साथ प्लास्टिक खा रहे हैं जिससे आने वाले समय में से वे गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकती हैं ।