बदरा ब्लाक इंटक कमेटी में गुरूदयाल चन्द्रा बने अध्यक्ष     
अनूपपुर ।  कांग्रेस का एक मजबूत मजदूर संगठन इंटक अब उद्योग से बाहर निकल कर ग्रामिण क्षेत्रों में अपना रूझान करते हुये अनूपपुर जिले में  मजदूर कोतमा जनपद पंचायत क्षेत्र के बाद बदरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत में मजदूरों के हीत में काम करने के लिये अपने कार्यकर्त्ता की टीम तैयार कर उसका कमान ब्लाक इंटक कमेटी बदरा का अध्यक्ष गुरूदयाल चन्द्रा को बनाया ।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॅॅा.जी. संजीवा रेड्डी के मंशानुसार एवं मध्यप्रदेश इंटक के अध्यक्ष आर.डी..त्रिपाठी के निर्देशानुसार अनूपपुर जनपद पंचायत बदरा में  इंटक के बदरा ब्लाक कमेटी का विस्तार बालेन्द्र सिंह परिहार जिला इंटक अध्यक्ष अनूपपुर के अनुशंसा पर मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह ने ब्लाक इंटक कमेटी  बदरा की घोषणा किये। जिसमें  गुरूदयाल चन्द्रा  को बदरा ब्लाक इंटक का दायित्व सौपा गया है।