मीडिया सेन्टर से पत्रकारों को मिलेगी मतगणना की जानकारी

मीडिया सेन्टर से पत्रकारों को मिलेगी मतगणना की जानकारी
अनूपपुर। जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में शुरू होगी। मतगणना की जानकारी देने के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में मीडिया सेन्टर बनाया जा रहा है। मीडिया सेन्टर से पत्रकारों को मतगणना की लगातार जानकारी दी जाएगी। विधानसभावार तथा प्रत्येक चक्रवार उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की जानकारी देने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यहां नियुक्त अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को मतगणना के कव्हरेज में सहयोग दिया जाएगा। प्राधिकृत प्रवेश पत्र प्राप्त पत्रकारों को मीडिया सेन्टर से कव्हरेज की सुविधा मिलेगी। बगैर प्राधिकृत प्रवेश पत्र के अंदर प्रवेश किसी को नहीं दिया जाएगा। मीडिया कक्ष तक मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी , लेकिन मतगणना हॉल में बारी-बारी से भ्रमण के दौरान मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधि गेट क्रमांक 01 से प्रवेश कर सकेंगे। एलईडी के माध्यम से कर रहे निगरानी