मतगणना के संबंध मे अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता की आयोजित हुई बैठक
अनूपपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना के संबंध में अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभावार मतगणना के दौरान सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मास्टर ट्रेनरों द्वारा जानकारी दी गई। इस दौरान मतगणना स्थल पर मतगणना संबंधित दस्तावेज के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में पहचान पत्र, मतगणना गोपनीयता सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, मास्टर ट्रेनर अजय जैन एवं कौशलेंद्र सिंह तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के सर्व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी सहित शहडोल संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित थे।