*मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खेल  प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

करंजिया /  स्विप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत  दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय करंजिया  मे  प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य  प्रमोद कुमार वास्पे  की अध्यक्षता में किया गया था  जिसका समापन खेल दिवस 29 अगस्त के दिन महिलाओं की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता के साथ समापन किया गया ।

स्वीप के  नोडल मो अनीश ने  बातया की इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम मतदान जागरूकता के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में होने वाले मतदान मे  अधिक से अधिक मतदाताओं को स्वमतदान के लिए प्रेरित करते हुये मतदान प्रतिशत में वृद्वि कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाताओं से अपील की वह मतदान दिवस के दिन बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। जिन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में असमर्थता हो रही है उनकी सहायता करते हुये उनका मतदान करायें | 

प्रो विक्रम टेकाम ने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुये कहा कि जीत व हार खेल का एक हिस्सा है, परन्तु जो खिलाड़ी जीतकर अपने प्रयासों को जारी रखता है तथा हारे हुये खिलाड़ी अपनी हार से सीख लेते है। युवा मतदाताओं से कहा कि यहां जो वोटर है वह मतदान अवश्य करें।
इसके साथ ही अपने परिवार को व आसपास के क्षेत्रों के दूसरे मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर  प्रो शत्रु सूदन ने मतदान करने का अनुरोध किया। प्रतियोगिता का सफल संचालन क्रीड़ा अधिकारी नीलेश दुफारे ने  किया |