वृद्धजन हों या हों दिव्यांग, सबके लिए सुगम मतदान

सरस्वती स्कूल के विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत मतदान की मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश 

अनूपपुर / जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों के तहत अनूपपुर स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने लोकतंत्र के महात्यौहार मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए मानव श्रृंखला बनाकर 100 प्रतिषत मतदान की अपील मतदाताओं से की गई। विद्यार्थियों ने मतदाताओं से अपील की कि वह 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन में मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि मतदान एक अवसर है, देश के लिए हर नागरिक की भागीदारी का, जिसमें सभी नागरिकों को अपना वोट देना चाहिए। विद्यार्थियों ने प्रजातंत्र की यही पहचान, सब मिलकर करें मतदान, माताओं-बहनों करो तैयारी वोट डालो निभाओ अपनी जिम्मेदारी, वृद्धजन हों या हों दिव्यांग सबके लिए सुगम मतदान, युवा शक्ति की यही पहचान निर्भीक होकर करें मतदान, लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भीक होकर मतदान करेंगे, युवा तुम हो देश की शान, जागो उठो करो मतदान आदि स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। स्कूल के प्राचार्य, आचार्य तथा व्यवस्थापक आदर्ष दुबे भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

दीपावली त्यौहार के लिए विद्यार्थियों ने बनाए मिट्टी के दिए 

 

प्रकाश पर्व दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सरस्वती स्कूल की छात्राओं ने मिट्टी के दिए बनाए, जो विद्यालय द्वारा संचालित संस्कृति केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों के घरों में भेजे जाएंगे। विद्यार्थियों ने मिट्टी के दीपक के माध्यम से सभी घरों में प्रकाश और उल्लास की कामना भी की।