युवाओं ने घर-घर जाकर किया मतदान के प्रति जागरूक

युवाओं ने घर-घर जाकर किया मतदान के प्रति जागरूक
उमरिया- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी का निर्देशन में मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। स्वीप वालंटियर हिमांशु तिवारी ने मतदाताओं को उनके वोट के अधिकार बताकर मत का प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने ने लोगों को बताया कि आपका एक वोट एक अच्छी सरकार बना सकता है।देश व समाज को मजबूत बनाने के लिए लोगों को अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए। मतदान करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसका प्रयोग हमें बहुत सोच-समझकर करना चाहिए।आगामी समय में लोकसभा निर्वाचन होने वाला है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, इससे स्वस्थ एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके।मतदान का प्रयोग हमें अवश्य करना चाहिए अपने मतदान के प्रयोग से हम अपने देश के लिए जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं, चुना हुआ जनप्रतिनिधि ही हमारे देश को चलाता है साथ ही देश का विकास करता है जो हम सबके लिए बहुत ही आवश्यक है। हम सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम सही निर्णय के साथ सही चुनाव कर सकें।डोर टू डोर जागरूकता के माध्यम से लोगांे को जागरूक करते हुए लोकतंत्र के त्यौहार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने व सभी को मतदान करने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही ग्रामीणों को अपने आस-पास निवासरत् लोगो को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की मजबूती का आधार होता हैं। मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार पर गर्व करना चाहिए तथा जागरूक मतदान से प्रगतिशील एवं विकसित सरकार बनानी चाहिए। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्वीप वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,सौरव पांडेय, पूजा बैगा, ज्योति कोल,मनीष,अजय,देववती कोल एवं सभी उपस्थित रहे।