स्वीप रखी बनाकर लोगो को मतदान के लिए किया जागरूक

स्वीप रखी बनाकर लोगो को मतदान के लिए किया जागरूक
उमरिया- स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत युवाओं की टोली का एक सराहनीय पहला सामने आया है जिसमें उमरिया जिले हिमांशु तिवारी व उनकी टीम के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप राखी के माध्यम से वोट करेगा उमरिया स्लोगन पर आधारित राखियां तैयार कर मतदान हेतु किया जागरूक। युवाओं कहां की मतदान हम सभी का अधिकार है मतदान से हम बेहतर सरकार बना सकते हैं। इस दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, खुशी बर्मन उपस्थित रहे।