चुनाव में हर मतदाता की सहभागिता के लिए मतदाता जागरूकता आवश्यक -जिपं सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख सघन मतदाता जागरूकता गतिविधि के संबंध में जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक

चुनाव में हर मतदाता की सहभागिता के लिए मतदाता जागरूकता आवश्यक -जिपं सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख सघन मतदाता जागरूकता गतिविधि के संबंध में जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक
कैंपस एंबेसडर तथा स्वीप पार्टनर ने दी जानकारी
अनूपपुर। जिले भर में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान की सघन गतिविधियों के तहत विशेष आयोजन सुनिश्चित किए जाएं साथ ही दिव्यांग मतदाता के लिए समावेशी, सुगम एवं सहभागी मतदान के तहत उन्हें प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी से अवगत कराया जाए उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिला पंचायत सभागार में शासकीय महाविद्यालय, विद्यालयों के प्राचार्य, कैंपस एम्बेसडर तथा स्वीप के सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए बैठक में जिला पंचायत के सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग तथा उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था में मिले अधिकार से अवगत कराने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्थानीय बोली के अनुसार आयोजित किए जाएं जिससे लोगों को उनकी ही बोली, भाषा, परिवेश, परिधान में मतदान के महत्व को समझाया जा सके उन्होंने हॉट बाजार क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विविध प्रभावी गतिविधियों के संबंध में निर्देश देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेशनल कैडेट कोर स्काउट सहित स्वयंसेवी संगठनों की गतिविधियों में सहभागिता के निर्देश दिए बैठक में उपस्थित कैंपस एंबेसडर तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं स्वीप पार्टनर विभागों के अधिकारियों द्वारा स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी गई बैठक में उपस्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय की छात्रा कुसुम केवट ने बताया कि मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी साथियों के नाम जोड़ने के कार्यक्रम के तहत 50 से अधिक विद्यार्थी सहपाठियों के नाम उन्होंने जुड़वाएं हैं उन्होंने स्वीप के तहत रंगोली, रैली, ड्राइंग आदि आयोजित कार्यक्रम के संबंध में तथा दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई है बैठक में जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर्स मोहन सिंह ने अवगत कराया की मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत उन्होंने अपने गांव सहित आसपास के गांव के लोगों के नाम जुड़वाने तथा मृत, व गांव मे नही रह रहे लोगों के नाम काटने आदि के संबंध में घर-घर दस्तक देकर बीएलओ की मदद का कार्य किया है उन्होंने कहा कि मोहल्ले- मोहल्ले जाकर लोगों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार के रूप में मिले अमूल्य अधिकार के प्रति जागृत करते हुए अपना मत (वोट) मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र जाकर जरूर डालने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधि अंतर्गत जन अभियान परिषद के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली, दीवार लेखन आदि कार्य कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है बैठक में जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त तथा महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा प्राचार्यो द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधि के संबंध में जानकारी दी गई बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में राशन आपके द्वारा योजना के तहत चलने वाली राशन गाड़ियों में प्रेरक स्वीप गीत का प्रसारण कर मतदाता जागरूकता की सार्थकता पर बल दिया गया।
कैंपस एंबेसडर की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने विद्यालयों तथा महाविद्यालय में बनाए गए कैंपस एंबेसडर को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विविध सार्थक गतिविधियां आयोजित कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की अपेक्षा व्यक्त की गई उन्होंने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन मे शत-प्रतिशत मतदाता मतदान करें इसके लिए कैंपस एंबेसडर अपने अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी लेकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं।