जैतहरी में रैली निकालकर शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

जैतहरी में रैली निकालकर शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
अनूपपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशानिर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. जैतहरी के छात्र-छात्राओं द्वारा षिक्षकों के नेतृत्व में लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी, वोट डालने जाना है, अपनी जिम्मेदारी निभाना है जैसे स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मिले मताधिकार का प्रयोग मतदान दिवस पर आवश्यक रूप से करने तथा 11 सितम्बर तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने तथा संशोधन आदि के संबंध में अपील की गई। जैतहरी क्षेत्र के सघन नगरीय क्षेत्रों में रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
15 नवम्बर तक विद्यालयवार मतदाता जागरूकता गतिविधि का स्वीप कैलेंडर जारी
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के तहत रैली, भाषण, वाद-विवाद, लघु प्रहसन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित करने हेतु जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विद्यालयवार कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधि हेतु जारी कैलेन्डर अनुसार 15 नवम्बर 2023 तक विद्यालयवार विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कैलेंडर अनुसार निर्धारित तिथि पर आयोजित कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।