वेंकटनगर, लपटा, दुलहरा एवं बकही के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

वेंकटनगर, लपटा, दुलहरा एवं बकही के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
अनूपपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशानिर्देशानुसार शासकीय उ.मा. विद्यालय बालक वेंकटनगर, शा. उ.मा.वि. लपटा, शा. हाईस्कूल दुलहरा तथा शासकीय हाईस्कूल बकही के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों के नेतृत्व में लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी, वोट डालने जाना है, अपनी जिम्मेदारी निभाना है जैसे स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मिले मताधिकार का प्रयोग मतदान दिवस पर आवश्यक रूप से करने तथा 11 सितम्बर तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने तथा संशोधन आदि के संबंध में अपील की गई। संबंधित विद्यालय द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।