नगर परिषद अमरकंटक में निकाली गई मतदाता जागरूकता वाहन रैली

नगर परिषद अमरकंटक में निकाली गई मतदाता जागरूकता वाहन रैली
अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक के नगर परिषद द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पवित्र नगरी अमरकंटक के रहवासी एवं मार्केट एरिया में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली गई बाइक रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक रहकर मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से अपना अमूल्य मत देने के लिए मतदान केंद्र जाने का अनुरोध किया गया स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बाइक रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता स्लोगन का उदघोष किया गया।
बजाए गए नगर में मतदाता जागरूकता के गीत
नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत चलाए जा रहे कचरा एवं अन्य वाहनों में मतदाता जागरूकता गीत बजाया जाकर मतदाताओं में मतदान के प्रति जन चेतना जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है स्वीट गतिविधि के अंतर्गत जिले में विविध गतिविधियों के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है