मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए मतदाता जागरूकता के तहत पम्पलेट का किया जा रहा वितरण 

अनूपपुर I भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में मतदाता जागरूकता की सघन गतिविधियों के आयोजन के तहत जिला स्वीप कमेटी द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत 11 सितम्बर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संषोधन के लिए जगह-जगह पम्पलेट बांटकर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। गतिविधि के तहत रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर मिष्ठान दुकानों के मिठाई के डब्बों में स्टीकर लगाकर तथा ग्राहकों को अपील संबंधी पम्पलेट देकर अपने आसपास के लोगों को भी जानकारी देने की अपील की जा रही है।