जिले में चारो तरफ मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की धूम कही मानव श्रंख्ला तो कही स्वीप की राखी तो कही रंगोली तो कही रैली के माध्यम से देते रहे मतदान का संदेश

जिले में चारो तरफ मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की धूम कही मानव श्रंख्ला तो कही स्वीप की राखी तो कही रंगोली तो कही रैली के माध्यम से देते रहे मतदान का संदेश
इस वक्त अनूपपुर जिले में गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला, चैराहे-चैराहे मतदाता जागरूकता कायक्रमों की भरमार है। जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान की सघन गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कही मानव श्रंख्ला तो कही स्वीप की राखी तो कही रंगोली तो कही रैली के माध्यम से देते रहे मतदान का संदेश
स्वीप की राखी से देती मतदान का संदेश
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वीप गतिविधि के अंतर्गत भाई-बहन के स्नेह पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित राखियों का निर्माण किया गया है। जिसे बहनें अपने भाईयों के हाथों में बांधेंगी तथा उनसे मतदान दिवस के दिन आवष्यक रूप से मतदान करने की अपील करने के साथ संकल्प लेंगी। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत डीपीओ विनोद परस्ते के मार्गदर्शन में यह नवाचार किया गया है।
रंगोली बनाकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने किया प्रेरित
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में छात्राओं ने रंगोली बनाकर अपने सहपाठी छात्र-छात्राओं को युवा हो तुम, देश की शान, उठो चलो, करो मतदान तथा वोट फार बेटर इंडिया का मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रंगोली बनाकर महाविद्यालय की छात्राओं ने सहपाठी छात्राओं को जिन्होंने अब तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अपना आवेदन नही कराया है, उन्हें 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से अपने समीपी मतदान केन्द्र के बीएलओ के माध्यम से आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने भी छात्र-छात्राओं को मतदान की अनिवार्यता के संबंध में प्रेरित किया।
सुदूरवर्ती ग्राम सरई में गांव तथा हाट बाजार में छात्र-छात्राओं ने मतदान का संदेष
जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र सरई में हाट बाजार दिवस पर शासकीय उ.मा.वि. सरई के प्राचार्य तथा शिक्षकों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली में स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। हाट बाजार क्षेत्र में छात्र-छात्राओं ने प्रत्येक मतदाता को लोकतंत्र के महापर्व मतदान के अवसर पर वोट डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हर पात्र से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपील की।
मानव श्रृंखला बनाकर तथा रैली निकालकर विद्यार्थियों ने दिया मतदान का संदेश
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कोतमा में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सेंट जोसेफ स्कूल एवं शासकीय मॉडल स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों की उपस्थिति में तथा सेंट जोसेफ स्कूल एवं शासकीय मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर तथा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से स्वीप कोतमा बनाकर तथा रैली निकालकर यह संदेश दिया कि लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर अधिक से अधिक लोग अपने घरों से निकलें और मताधिकार का प्रयोग करें।