ईआरओ नेट तथा बीएलओ एप ऑनलाईन फीडिंग की कलेक्टर ने की समीक्षा इलेक्शन प्लानर अनुसार प्रो एक्टिव होकर कार्य करने के दिए निर्देश

ईआरओ नेट तथा बीएलओ एप ऑनलाईन फीडिंग की कलेक्टर ने की समीक्षा
इलेक्शन प्लानर अनुसार प्रो एक्टिव होकर कार्य करने के दिए निर्देश
अनूपपुर। मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत प्राप्त ऑफलाईन फार्म 6, 7, 8 की ईआरओ नेट पर ऑनलाईन इन्ट्री की कार्यवाही आगामी 2 दिवस में सुनिश्चित की जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने रिटर्निंग ऑफीसर तथा निर्वाचन स्टॉफ से तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बीएलओ एप पर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य की मानीटरिंग का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। सभी रिटर्निंग ऑफीसर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित इलेक्शन प्लानर अनुसार 154 बिन्दुओं पर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने तथा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए प्रो-एक्टिव होकर कार्य करने के निर्देष दिए। बैठक में अब तक के निर्वाचन कार्यों के संबंध में समीक्षा की गई।