मतदान केन्द्रों के चिन्हित निर्माण कार्यों को 30 सितम्बर तक पूर्ण करें-कलेक्टर विकास के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा दिए निर्देष

मतदान केन्द्रों के चिन्हित निर्माण कार्यों को 30 सितम्बर तक पूर्ण करें-कलेक्टर
विकास के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा दिए निर्देष
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी 699 मतदान केन्द्रों के भवनों में बुनियादी सुविधाओं के लिए चिन्हित निर्माण कार्यों को 30 सितंबर तक प्राथमिकता में पूर्ण किया जाए। मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय तथा विद्युत आपूर्ति तथा प्रकाश की आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली जाएं तथा इस कार्य का सत्यापन उपरांत प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने साप्ताहिक समय सीमा बैठक में अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं वन मंडलाधिकारी एस के प्रजापति, अपर कलेक्टर सी पी पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सड़कों में विचरण करने वाले गोवंशों को गौशाला में भेजे जाने तथा लम्पी रोग के नियंत्रण तथा टीकाकरण के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के वन भूमि के आपत्ति प्रकरणों के निराकरण के संबंध में भी चर्चा की गई। वन मंडलाधिकारी श्री प्रजापति ने इस संबंध में सभी लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में शीघ्र कार्रवाई की बात कही। कलेक्टर ने बैठक में अमृत सरोवर सहित चेक डेम आदि जल संरचना में मत्स्य पालन की गतिविधि के लिए मत्स्य बीज डलवाए जाने के निर्देश दिए गए उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री भ्रमण तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों तथा जनसुनवाई सीएम हेल्पलाइन व समय सीमा के लंबित प्रकरणों के निराकरण सुनिश्चित करने तथा समय सीमा प्रकरणों के जवाब उत्तरा पोर्टल में फीड करने के संबंध में निर्देश दिए गए बैठक में अमरकंटक स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 1.2 एमएलडी का कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण करने के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण न होने पर एजेन्सी के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत निर्माण कार्यों तथा टेण्डर, कार्य आदेश आदि के संबंध में अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिले के चारों विकासखण्डों में सिलाई भवन केन्द्र की स्थापना तथा पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के बीजापुरी नं. 01 में कास्ट कला की वर्कशाप स्थापना भवन निर्माण के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेते हुए नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले के सभी छात्रावासों में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प कर चिन्हित किए गए विद्यार्थियों के उपचार, जांच कर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के निर्देश दिए। बैठक में जिले के छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं आदि का आंकलन कर राजस्व अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार प्रस्ताव तैयार कर आवश्यकताओं की पूर्ति कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य अनुसार पूर्ति 30 सितम्बर तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आजीविका मिशन अंतर्गत कोदो के कुकीज बिस्किट का उत्पाद बढ़ाए जाने तथा ऑनलाईन प्लेटफार्म पर उत्पाद को प्रदर्शित करने तथा प्रमुख स्थानों पर क्यू आर कोड उपलब्ध कराने तथा दीदी कैफे की स्थापना के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के नगरीय निकायों के जल आपूर्ति के डीपीआर प्रोजेक्ट के संबंध में कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकरियों को जानकारी दी। बैठक में पषुपालन विभाग के अंतर्गत लक्ष्य अनुरूप किसान क्रेडिट कार्ड के प्रस्ताव तैयार कर बैंकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में खेलो एमपी यूथ गेम्स के आयोजन के संबंध में जानकारी ली गई। बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत हितग्राहियों के 450 रुपये में गैस सिलेन्डर रिफिल तथा मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के संबंध में ऑनलाईन डाटा अनुसार आवेदन प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए गए।