मतदान दल हेतु बनाए गए सुविधा केंद्र का कलेक्टर ने लिया जाएगा
अनूपपुर।
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल हेतु एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर में बनाए गए डाक मतपत्र के सुविधा केंद्र का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने ने निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान दल हेतु बनाए गए सुविधा केंद्र में गोपनीयता के साथ मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें तथा  मतदान कराने से पहले आवश्यक दस्तावेजो से पहचान कर लें। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे