पूर्व विधायक सहित 8 कांग्रेस नेता को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
कोतमा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और प्रभारी संगठन राजीव सिंह ने आज एक पत्र क्रमांक 3377/23 दिनांक 15 नवम्बर 2023 को जारी करते हुए कोतमा विधानसभा के जी 23 के 8 नेताओं को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तथ्यात्मक रूप से जानकारी प्राप्त हुई है कि आप सभी अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध भाजपा के साथ मिलकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
इन्हें किया पार्टी से बाहर

 


मतदान के 48 घंटे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोतमा विधानसभा के प्रत्याशी सुनील सराफ को संबोधित करते हुए एक पत्र जारी किया जिस पत्र की प्रतिलिपि जिला अध्यक्ष रमेश सिंह और प्रभारी राजेश मिश्रा को दिया गया जिसमें विधानसभा के इन 8 नेताओं को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया जिसमें मनोज अग्रवाल, पूर्व विधायक ,मंगलदीन साहू ,युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रफी अहमद,पूर्व जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अशोक त्रिपाठी, राजकुमार शुक्ला,बिजुरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश शुक्ला गर्गू और इंटक नेता जे.पी. श्रीवास्तव शामिल है।