पेसा कानून से जनजातीय समाज को मिला जल, जंगल, जमीन का अधिकार पांच दिवसीय पेसा प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन

पेसा कानून से जनजातीय समाज को मिला जल, जंगल, जमीन का अधिकार
पांच दिवसीय पेसा प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप पेसा एक्ट को जन जन तक पहुचाने के लिए जन अभियान परिषद के माध्यम से पूरे प्रदेश में सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत अनूपपुर जिले में पांचवे दिन अनूपपुर जनपद में ग्राम आमाडाड , जैतहरी में ग्राम फुनगा, कोतमा में ग्राम कोठी, पुष्पराजगढ़ में ग्राम करपा में प्रशिक्षण का अयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव, रोजगार सहायक, पेसा मोबलाइजर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य, सी एमसी एल ड़ी पी छात्र उपस्थित रहे। कोठी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशिक्षण में जनअभियान परिषद भोपाल के उप महानिदेशक अमिताब श्रीवास्तव, जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, पेसा जिला समन्वयक राजेश सिंह, भगवान दास सरपंच कोठी, ओमवती सिंह सरपंच भाठाडॉङ, परामर्शदाता मूकेश गौतम, महेंद्र यादव, ओंकार सिंह, नाजिर खान, पार्वती वर्मा, सरिता त्रिपाठी, रश्मि रैकवार आदि उपस्थित रहे। उप महानिदेशक अमिताब श्रीवास्तव ने कहा कि देशज ज्ञान, परम्पराओ व रीति रिवाज के संरक्षण हेतु पेसा कानून सहयोगी है क्योंकि बाहरी शक्तिओ ने इसे नष्ट किया पेसा कानून की मूल भावनाओं में हमारी संस्कृति का संरक्षण निहित है। इन परम्पराओ के कारण ही आज हमारा देश इतने आक्रमणों के बाद भी विकसित राष्ट्र के रूपमें खड़ा है इस संस्कृति के संरक्षण में जनजातीय वर्ग का बहुत बड़ा योगदान है अंग्रेजों ने इसे नष्ट करने का बहुत प्रयास किया लेकिन हमारे देश के जनजातीय समाज ने सांस्कृति की रक्षा की आज हम पुनः पेसा कानून के माध्यम सेउनके अधिकारो को देने का प्रयास कर रहे है। जिले के अन्य जनपद जैतहरी में आयोजित प्रशिक्षण में सी ई ओ जनपद वीरेंद्रमणि मिश्रा जनअभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक फते सिंह, विजय शर्मा, कैलाश गोस्वामी, बब्बू चंद्रवंशी, अंशु केशरवानी, पेसा के ब्लाक समन्वयक उपस्थित रहे।