हाथी द्वारा किए गए पचरीपानी गांव में तीन घरों के नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे आयोग अध्यक्ष रौतेल, पीड़ितों से जाना हाल-चाल,बेगा जनजाति के ग्रामीणों के साथ की बैठक- रिपोर्ट@ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

हाथी द्वारा किए गए पचरीपानी गांव में तीन घरों के नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे आयोग अध्यक्ष रौतेल, पीड़ितों से जाना हाल-चाल,बेगा जनजाति के ग्रामीणों के साथ की बैठक- रिपोर्ट@ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर / मध्यप्रदेश जनजाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष रामलाल रौतेल शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय से 15 कि,मी,दूर स्थित है बैगा जनजाति बहुल्य ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी गांव में विगत तीन जनवरी की रात दो दांत वाले एक हाथी द्वारा किए गए तीन घरों में तोड़फोड़ एवं अनाजों के खाने की घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ितों से मिलने पहुंचकर हाथी द्वारा किए गए नुकसान के स्थल का निरीक्षण किया इस बीच 70 वर्षीय वृद्ध धौसा सिंह जो लकवा की बीमारी से ग्रस्त होने अचानक हाथी के मोहल्ले में आ जाने से भयभीत होकर मोहल्ला वासियों के साथ स्कूल के पास पहुंचकर अपनी जान बचाई रही से मुलाकात करते हुए वनविभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुकसानी का परीक्षण कर मुआवजा राशि शीघ्र किए जाने की बात दूरभाष पर करते हुए प्राथमिक विद्यालय पचरीपानी परिसर में बैगा जनजाति समाज के ग्रामीणों से बैठक कर चर्चा की जिस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सरकार से मिलने वाली अधिकांश योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है लेकिन उनके गांव पचरीपानी से लखनपुर तक जाने का मार्ग न होने से आवागमन में परेशानियों का सामना सदियों से करना पड़ रहा है शासन-प्रशासन से निरंतर मांग करने के बाद भी वर्तमान समय तक इस मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है जिससे इस गांव के ग्रामीणों के साथ बच्चे वर्षाकाल के 4 महीने तक मार्ग के पूरी तरह बंद हो जाने के कारण पैदल भी आ जा नहीं पाते हैं इस पर श्री रौतेल ने अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही मार्ग निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया इस दौरान अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, ग्राम पंचायत लखनपुर सरपंच रामकुमार रौतेल,वन समिति पचरीपानी अध्यक्ष अनूप सिंह, ग्राम के पांच फूलसिंह बैगा बैठक में सम्मिलित रहे हैं।