गुंजान सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया दावा जानिए कौन  है गुंजान सिंह @ प्रभा पटेल की रिपोर्ट 

अनूपपुर- मध्यप्रदेश में विधानसभा का आम चुनाव होने में कुछ ही माह शेष है एक ओर भाजपा ने जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा से हीरा सिंह श्याम को प्रत्यासी घोषित कर जिले में चुनावी हलचल तेज कर दी वही अब निर्दलीय  प्रत्यासियो   ने भी अपना अपनादावा  जनता के सामने पेश करना सुरु कर दिया है I रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के तयोहार में शुभकामना देने के नाम पर अनूपपुर विधानसभा के उपचुनाव में चुनाव लड़ चुके गुंजान सिंह इस बार भी निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र 87 से अपना दवा पोस्टर और पम्पप्लेटे के माधयम से पेश कर रहे है उनका नारा है न राजा न व्यापारी  अब की बार निर्दलीय विधायक की यारी गुंजान सिंह प्रदेश में बढ़ रहे बेरोजगारी और महगाई से बहुत परेशान है I 2018  के आम चुनाव के बाद तात्कालिक कांग्रेसी विधायक और वर्तमान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विधायक प्रतिनिधि उनके दल बदल कर कांग्रेस सरकार  को गिराने से काफी दुखी हुए और उनका  किसी भी राजनितिक पार्टी  से विश्वास उठ गया और वह निर्दलीय ही जनता की सेवा में उतरने का फैसला लिया गुंजान सिंह अनूपपुर विधानसभ के ग्राम पंचायत पोड़ी (मानपुर ) के निवासी है | और उनकी माँ बसंती बाई पिछले दो पंचवर्षीय  से निर्विरोध वार्ड न 4 से पांच निवार्चित होते आयी है | एकला चलो की रह पर चलते हुए गुंजान सिंह कहते है की पैसो  के लिए राजनितिक डालो के नेता दलबदल कर सरकार बनाने  व गिराने का काम करते है इसलिए आम जनता को लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले निर्दलीय प्रत्यासियो को चुनाव  जिताना  चाहिए | 

हाला की ऑक्टूबर 2020 के उपचुनाव में अनूपपुर विधानसभा के मतदाताओं ने पूरी तरह नकार दिया था उन्हें मात्र 303 मत ही प्राप्त हुए थे इस पर उनका कहना है की उपचुनाव में मै अकेला चुनाव लड़ने निकला था लेकिन मतदान के बाद मेरे ऊपर अनूपपुर विधानसभा के 303 मतदाताओं का आशीर्वाद मेरे साथ है इसी उत्साह से लवरेज होकर गुंजान सिंह गली, चौराहो, मुहल्लों, ऑफिस दर ऑफिस चाय की गुमटियों में अपने पोस्टर, पम्पप्लेट, बैनर लगते और बटाते देखे जा सकते है गुंजान सिंह को पूरा विश्वास है की अनूपपुर की जनता की साहब किसी भइया और किसी दाल के दलदल के  प्रत्यासियो   को न चुन कर निर्दलीय प्रत्यासी पर विश्वास जतायेगे और मुझे अनूपपुर की जनता की सेवा करने का मौका देगी