कलेक्टर एवं जिपं सीईओ ने किया आजीविका मेला का अवलोकन
आजीविका उत्पादों के उत्पादन, पैकेजिंग व मार्केटिंग हेतु दिए महत्वपूर्ण सुझाव
नियमित अंतराल में मेला आयोजन हेतु दिये निर्देश
अनूपपुर। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आजीविका मेला का अवलोकन जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा किया गया। विभिन्न स्टॉलों में प्रदर्शित आजीविका उत्पादों का अवलोकन करते कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्व सहायता समूहों के उत्पादों की प्रशंसा की एवं समूहों के उत्पादों को सतत रूप से बाजार उपलब्ध कराए जाने हेतु नियत अंतराल पर मेला आयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही साथ आजीविका उत्पादों की पैकेजिंग को वर्तमान बाजार की मांग अनुसार आकर्षक व गुणवत्ता पूर्ण बनाये जाने के लिये भी निर्देश प्रदान किये। लोक कला व संस्कृति पर आधारित कलाकृतियों के लिये बाजार की उपलब्धता हेतु भी शासन के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग व अन्य प्रतिष्ठानों से संपर्क के साथ साथ समय समय पर शासन द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों व अन्य कार्यक्रमों में लोक कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु पहल करने के निर्देश दिये। अधिकारी द्वय ने मेला के विशिष्ट आकर्षण कुटकी की खीर, कोदो का पुलाव व कोदो की इडली का स्वाद भी चखा और सराहा। मेला भ्रमण के दौरान उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रदर्शित स्टाल में पीएमएफएमई योजनांतर्गत विभिन्न व्यवसायियों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों का अवलोकन भी कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया एवं सहायक संचालक उद्यानिकी सुभाष श्रीवास्तव से जानकारी प्राप्त की गयी।इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक, आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह, जिला प्रबंधक दशरथ झारिया के साथ साथ सहायक जिला प्रबंधक दीपक मोदनवाल, ब्लॉक प्रबंधक अश्विनी सिंह, दुर्गेश दहिया, कन्हैया पटेल, रजनीश सिंह उपस्थित रहे।