अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में विकास रथ के माध्यम से किया जा रहा योजनाओं का प्रचार-प्रसार विकास रथ योजनाओं के प्रति लोगों को कर रहा जागरूक

अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में विकास रथ के माध्यम से किया जा रहा योजनाओं का प्रचार-प्रसार
विकास रथ योजनाओं के प्रति लोगों को कर रहा जागरूक
अनुपपुर / मध्यप्रदेश शासन द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अनूपपुर जिले में विकास रथों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीण जन उत्सुकता के साथ विकास रथ के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तथा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज अनूपपुर जिले के विधानसभा कोतमा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चचाई बस्ती, परसवार, चकेठी, चिल्हारी, धिरौल एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बडखेडा, धुम्माकाया, टेडी, सरईटोला में विकास रथ द्वारा शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। विकास रथ द्वारा एलईडी के माध्यम से मध्यप्रदेश में विगत वर्षाें में हुए कृषि विकास, शैक्षणिक विकास, अधोसंरचनात्मक, विद्युत वितरण की बेहतर व्यवस्था एवं सिंचाई के क्षेत्र में हुए बेहतर कार्याें को प्रदर्शित किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, स्वास्थ्य सेवा, जनजातीय वर्गों के उत्थान के लिए किए गए बेहतर प्रयास सहित शासन की अन्य जनहितकारी योजनाओं तथा क्रियान्वयन कार्यों को प्रदर्शित किया गया।