पत्रकार सुरक्षा कानून निर्माण समिति में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सरकार दे प्रतिनिधित्व शहडोल संभागीय इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल संभागीय इकाई के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर बनाई गई समिति में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधित्व देने संबंधी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एडिशनल कलेक्टर शहडोल को सौपा गया ज्ञापन।
यह दिया ज्ञापन -
माननीय मुख्यमंत्री जी.
आपके द्वारा पिछले दिनों पत्रकारों के हित में जो घोषणाएं की गई उसका मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रांतव्यापी और व्यापक स्वागत किया है। सभी जिला इकाईयों ने आपका आभार भी माना, क्योंकि आपके द्वारा पत्रकार हितेषी घोषणाओं की अधिकांश मागे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा समय-समय पर ज्ञापनों के माध्यम से की जाती रही है और 1 मई को भोपाल में आपको दिए ज्ञापन में भी यहीं सभी माँगे उल्लेखित थी। हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते है कि आपने पत्रकार सुरक्षा कानून के प्रारूप को तैयार करने के लिए जो पांच सदस्यीय समिति बनाई है, वह स्वागत योग्य है, लेकिन इस समिति में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रतिनिधित्व नहीं मिला यह जानकार थोड़ा दुख भी हुआ। क्योंकि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ वर्षों से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग कर रहा है। यदि यह कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगा कि देश भर में सबसे पहले यह मांग मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ही उठाई है जो लगातार जारी रही। इसी क्रम में हमने प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद तथा मुख्यमंत्री के रूप में आपका ध्यान समय-समय पर आकर्षित किया गया। दस हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री जी को लिखे। उस संगठन के मुखिया शलम भदौरिया या उनके द्वारा सुझाए गए किन्ही साथियों को समिति में लिया जाना चाहिए। ताकि सरकार की मंशा व पत्रकारों की भावना के अनुरूप पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने में मदद मिल सके, क्योंकि इस संगठन को पत्रकारों के हितो के लिए संघर्ष करते-करते विगत 50 वर्ष से भी अधिक वर्ष हो गए हैं और प्रदेश के सभी जिला और विकासखंड तक इस संगठन की शाखाएं हैं। सदस्यता की दृष्टि से भी यही संगठन प्रदेश का एक मात्र पत्रकार प्रतिनिधि एवं ट्रेड यूनियन संगठन है।
आपसे अनुरोध है कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए गठित समिति में संगठन के साथियों को भी स्थान देने के निर्देश देने का कष्ट करें।
इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली, संभागीय अध्यक्ष राहुल सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष अजय पाल, जिला उपाध्यक्ष सोनू खान, जिला महासचिव चंदन कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता, सचिन फरीद खान शामिल रहे।।