महाविद्यालय मे हुआ एक दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन
जैतहरी। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित खेल कैलेंडर सत्र 2023-24 के अनुसार जिला स्तरीय योग महिला एवं पुरुष वर्ग की एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस वाटे के संरक्षण में अयोजित हुई। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के समय दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य ने योग प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी स्वास्थ्य एवं योग के प्रति जागरूक हो और जन जन तक योग पहुंचे। इस प्रतियोगिता में कुल 4 पुरुष वर्ग टीम (पुष्पराजगढ़, ब्यौहारी, बुदार एवं जैतहरी महाविद्यालय) और 4 महिला वर्ग टीम (पुष्पराजगढ़, स्पोहारी, बुहार एवं जैतहरी महाविद्यालय) के योग प्रतिभागियों ने संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता में चयन हेतु बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। योग प्रतियोगिता कार्यक्रम के संगठन सचिव वीरेंद्र कुमार पटेल ने प्रतियोगिता के परिणाम को सबके समक्ष प्रस्तुत करते हुए आगे की रूप रेखा से सबको अवगत कराया। टीम संख्या कम होने के कारण निर्णायकों द्वारा इन प्रतिभागियों के बीच चयन प्रतियोगिता कराई गयी और प्रतिभागियों ने संभाग स्तरीय योग टीम में जगह बनाई। प्रतियोगिता के अंत मे महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष अशोक कुमार राठौर और महाविद्यालय के प्राध्यापक संयुक्त रूप से योग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को जिला स्तरीय सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए। मंच संचालन का कार्य बृजेश द्विवेदी द्वारा किया गया। जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के कोड़ा प्रभारी डॉ जीतेंद्र सिंह धुर्व ने जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में उपस्थित सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों, समस्त कर्मचारी समस्त प्रतिभागी एवं समस्त छात्र छात्राएं सहित रामा के स्वयंसेवक को धन्यवाद जापित किया। इसके साथ ही प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।