*मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी ने कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ली बैठक* @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

*मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी ने कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ली बैठक*
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
*एक साथ चलने का दिया गया मूल मंत्र*
अनूपपुर / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल द्वारा अनूपपुर जिले के कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओ की बैठक 19 मार्च 2023 अनूपपुर जिला मुख्यालय मे ली, बैठक की शुरुआत भारत माता व गांधी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की गई, जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओ द्वारा श्री मित्तल का जोरदार स्वागत किया गया, जिसके उपरांत जिला संगठन मंत्री मनोज मिश्रा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया, बैठक मे मध्यप्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सीपी मित्तल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने तथा पार्टी के प्रत्येक सदस्य को और अधिक सक्रिय बनाने पर जोर दिया गया व सबको एक साथ चलने का मूल मंत्र बताया उन्होंने कार्यकर्ता को सम्मान देने की बात कही। साथ ही कार्यकर्त्ताओ से कहा की 2018 के विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की ओर से सौंपी गई हर जिम्मेदारी का आप लोगो ने निर्वहन बखूबी किया है। एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव में तीनो सीटें कांग्रेस की झोली में डाल कर कांग्रेस की सरकार व मुख्यमंत्री बनाएं, अनूपपुर कांग्रेस जिला प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने कहा की अब आप लोगो को बहुत अच्छा जिला अध्यक्ष मिल गया है , अब संगठन मे काम करने वाले ही रहेंगे , बीएलए को मजबूत होकर असली, नकली, और पसली को पहचान करनी होंगी,यहाँ रोजगार के अच्छे अवसर है जरुरत आन्दोलन की है, जब तक आप रोड मे नहीं उतरेंगे तब तक आप की बात सामने नहीं आएगी, जिले स्तर मे वचन पत्र तैयार कीजिए, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि सबको अपनी बात छोड़ कर जीत की बातें करनी पड़ेगी मैं जीतू तभी जीते यह आवश्यक नहीं है सब जीत जाए तो हम भी जीत जाएं , यह सोचना पड़ेगा संगठन में त्याग बलिदान सब देना पड़ेगा वह समय फिर से आ गया है और जब समय आ गया है तो पीछे मुड़कर देखने व सोचने का समय नहीं है की कौन मेरे साथ है और कौन मेरे साथ नहीं है, यह कुछ करने का समय है दिखाने का समय है हम सब साथ-साथ हैं कार्यकर्ता पार्टी का हर कार्य तपस्या के रूप में करें,नागेंद्र नाथ ने मण्डल सेक्टर कैसे मजबूत होंगे इस पर चर्चा करते हुए कहा, कार्यकर्त्ताओ को कांग्रेस की योजनाओं को गाँव गाँव तक पहुंचना होगा, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा की प्रदेश देश मे झूठ और सिर्फ झूठ की बात चल रही है, जनता को न रोजगार मिल रहा है न ही खाद्यान मिल रहा है, जबकि यह खाद्य मंत्री का जिला है हम कार्यकर्त्ताओ को जनहित के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की जरुरत है, कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा की 2023 की चुनाव जिले की तीनो सीटों के साथ बगल के जिले शहडोल की दोनों सीटे जीतकर कांग्रेस की सरकार बनाये, भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा की चाहे लोकसभा हो या विधानसभा मे हमें बोलने नहीं दिया जाता सदनों के अध्यक्ष शपथ लेने के बाद भी पक्षपात करते हैं, लोकतंत्र खतरे में है,
मनोज अग्रवाल ने कहा की जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है हम जिले की तीनो सीटों को जीतकर मध्यप्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे, रेलवे मजदूर कांग्रेस के सयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया की इंटक परिवार कांग्रेस का परिवार है, कांग्रेस के संविधान बना कर कार्यकर्त्ता को मजबूत बनाने की बात कही, कांग्रेस के नवीन कार्यालय के निर्माण की बाते भी कही, जीवेन्द्र सिंह ने कहा की 2018 मे हम जिले के तीनो सीटे जीती कर कांग्रेस को दिए , यहाँ का कार्यकर्त्ता बहुत मजबूत है उनके अंदर फिर से तीनो सीटों को जितने की काबिलियत है लेकिन कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा जाए , इंटक नेता जेपी श्रीवास्तव ने अपनी बात रखते हुए कहा की यहाँ कार्यकर्त्ताओ का बहुत दर्द है, जिसे जल्द दूर करना चाहिए, रमेश सिंह संघठन चलाने के लिए बहुत अच्छे नेता है, मयंक त्रिपाठी ने भी अपनी , 2018 की विधानसभा चुनाव की बात रखी, और कहा की 2023 मे हम फिर यहाँ से तीनो सीटे जीतेंगे, मंजू मिश्रा ने भी संघठन की बात रखी, जिला पंचायत सदस्य रिंकू मिश्रा ने कविताओं के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं की बातें रखी, पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय ने बताया की पुष्पराजगढ़ मे हम बहुत मजबूत है, वहां पर फिर कांग्रेस के विधायक बनेंगे, कार्यकर्ता पदाधिकारी की बैठक में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान, संजय सोनी, रफ़ी खान, चंदा राठौर, राजीव सिंह, यशोदा सिंह, ने भी संबोधित किया |
बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, कांग्रेस सेवादल संयोजक मोहम्मद अहसान अली, अनूपपुर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ममता सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नेता राज कुमार शुक्ला, राजेश जैन, राघवेंद्र पटेल, मनोज पटेल, धर्मेंद्र सोनी, राजू पटेल, वेदक पटेल, पुरुषोत्तम चौधरी, अजय यादव, खलील मेनन, चंदन सिंह, राजन राठौर, भगवती प्रसाद शुक्ला, आदि सैकड़ों कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे |