मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सीपी मित्तल का अनूपपुर आगमन कल

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

अनूपपुर / मध्य प्रदेश के सह प्रभारी  का कल अनूपपुर मे आगमन हो रहा है, अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि   मध्य प्रदेश के सह प्रभारी  सी पी मित्तल का आगमन 18 मार्च 2023 अनूपपुर मे हो   रहा  है वे सड़क मार्ग द्वारा जबलपुर से अनुप्पुर आएंगे जो की सायं 4 बजे अनुप्पुर पहुंचेंगे, रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय में करेंगे और 19/03/23 को अनूपपुर के  सर  लगन  पैलेस  मे मण्डलम , सेक्टर, प्रभारी सहित सभी सम्मानित कांग्रेस जनों से मुलाकात करेंगे,  अध्यक्ष श्री सिंह ने   सभी ब्लॉक ,मंडलम , सेक्टर, बूथ, के पदाधिकारीगण से अनुरोध किया है कि  अनूपपुर पहुंचना सुनिश्चित करें,  |